कॉलोनी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 5 स्थित गणेश पूजा मैदान में रविवार को सामाजिक संस्था समर्पण के सहयोग से एक प्याऊ का शुभारंभ किया गया।
Jamshedpur: बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 5 स्थित गणेश पूजा मैदान में रविवार को सामाजिक संस्था समर्पण के सहयोग से एक प्याऊ का शुभारंभ किया गया। इस प्याऊ में स्टैंड के साथ घड़ा, ग्लास और मग की व्यवस्था की गई है, जिससे स्कूली बच्चों और राहगीरों को गर्मी के मौसम में ठंडा पानी उपलब्ध हो सके।
कार्यक्रम के दौरान न सिर्फ इंसानों के लिए बल्कि पक्षियों और जानवरों के लिए भी खास पहल की गई। मैदान परिसर में एक सिकोरा (पानी का पात्र) लगाया गया, जिससे पक्षियों को भी राहत मिल सके। इस पुण्य कार्य में स्थानीय लोग और संस्था समर्पण के सदस्य सक्रिय रूप से शामिल हुए।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपमुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य सीमा पांडे, समाजसेवी मुदिता सिंह, पूनम देवी, कामाक्षी झा, सुनील भगत, उषा देवी सहित सामाजिक संस्था समर्पण से विभूति जेना, कुमुद शर्मा, मनीष जी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की सामाजिक गतिविधियाँ समाज में सकारात्मक ऊर्जा और सहयोग की भावना को बढ़ावा देती हैं।