Jamshedpur Fraud Case: जमशेदपुर अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के जिला अध्यक्ष राकेश साहू ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मनोज गुप्ता पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि 9 अप्रैल 2022 को मनोज गुप्ता को निष्क्रियता, 10,000 से 15,000 के गबन, और समाज के कार्यों में पारदर्शिता की कमी के चलते संगठन से हटाया गया था।
राकेश साहू ने आरोप लगाया कि मनोज गुप्ता ने रामगढ़ जिले के 2019 के रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल कर जमशेदपुर में नया संगठन बनाकर समाज के लोगों से अवैध रूप से चंदा वसूला। उन्होंने बताया कि यह सब एक सोची-समझी साजिश के तहत किया गया ताकि समाज में भ्रम फैले और उनकी व्यक्तिगत छवि को नुकसान पहुंचे।
उन्होंने यह भी कहा कि बीते तीन वर्षों में मनोज गुप्ता ने करीब 20 से 25 लाख रुपये तक का चंदा वसूलकर उसे अपने निजी कार्यों में खर्च किया। शराब के नशे में गाली-गलौज करने और समाज विरोधी रवैये के चलते उन्हें पहले ही सामाजिक रूप से बहिष्कृत किया जा चुका है।
राकेश साहू ने कहा कि इन सभी मामलों को लेकर वह सोमवार को अदालत की शरण में जाएंगे और कानूनी कार्रवाई करेंगे, ताकि समाज के साथ हो रहे अन्याय को रोका जा सके और दोषियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत दंड मिल सके।