• 2025-07-17

Jamshedpur Vande Bharat News: जमशेदपुर में बनेंगे वंदे भारत ट्रेन के डिब्बे, 4 हजार लोगों को मिलेगा काम

Jamshedpur: जमशेदपुर के चाकुलिया प्रखंड में वंदे भारत के कोच तैयार होंगे। इसके लिए यहां कंपनी की स्थापना की जानी है। इसको लेकर बुधवार को जमशेदपुर परिसदन में बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती ने कोच निर्माण करने वाली कंपनी एमएस वोल्टास रेल प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एवं सलाहकार विष्णु गर्ग के साथ बैठक की और स्थापना की दिशा में अबतक हुई प्रगति पर जानकारी ली।

बैठक में कंपनी की ओर से बताया गया कि चाकुलिया में लगभग 4000 करोड़ की लागत से इस इकाई की स्थापना की जाएगी। इसका निर्माण 300 एकड़ से अधिक जमीन पर किया जाएगा। विधायक ने बैठक में इस निर्माण इकाई की प्रगति पर चर्चा की। कंपनी की और से बताया गया की इस इकाई के स्थापित होने से स्थानीय स्तर पर 4000 से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा। यह ईस्ट जोन की पहली मैन्युफैक्चरिंग यूनिट होगी, जो देश की गौरवशाली योजना वंदे भारत ट्रेन के लिए डिब्बों का निर्माण करेगी। 300 एकड़ में कंपनी का निर्माण करने के बाद जल्द ही दूसरे चरण में इस इकाई को अतिरिक्त 400 एकड़ भूमि में विस्तारित किया जाएगा। इसके लिए अतिरिक्त 400 एकड़ भूमि अधिग्रहित कर फैक्ट्री का विस्तार दिया जाएगा।

बैठक के बाद विधायक ने कहा कि यह राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली अबुआ सरकार की दूरदर्शिता और जनहितकारी सोच के कारण संभव हो पाया है। विधायक ने बताया कि अगले माह कंपनी और राज्य सरकार के बीच इस प्रोजेक्ट को लेकर एमओयू की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। विधायक ने बताया कि परियोजना धरातल पर उतरते ही बेरोजगारी कम करने और औद्योगिक विकास में मील का पत्थर साबित होगी। समीर मोहंती ने कहा कि यह प्रोजेक्ट पूरे बहरागोड़ा विधानसभा और पूर्वी सिंहभूम के लिए एक ऐतिहासिक कदम साबित होने वाला है।