Govindpur Anti Larva Sprayed: गोविंदपुर के शेषनगर, बालाजी नगर, में डेंगू के मरीज पाए जाने की सूचना पर जिला परिषद् सदस्य डॉ परितोष सिंह के द्वारा संभावित क्षेत्र में घर घर जा कर एंटी लार्वा का छिड़काव करवा कर लोगो को जागरूक किया जा रहा है ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ परितोष ने कहा कि इस जोन में प्रत्येक वर्ष डेंगू के मरीज पाए जाते है,लोगों में जागरूकता का अभाव है साथ साथ मलेरिया विभाग ये जानता है, कि ये जोन हमेशा से प्रभावित रहता है।
फिर भी डेंगू फैलने के बाद सिर्फ खानापूर्ति की जाती है । उन्होंने कहा की मलेरिया विभाग के अधिकारी बिस्टुपुर कार्यालय से बाहर ही नहीं निकलते है, स्थानीय कंपनी अखबार में खबर चलाने के बाद फोटो खिचवाने के लिए सक्रिय हो जाती है। गोविंदपुर में गंदगी का अंबार है।
ज्यादा गंदगी से बचने और स्वास्थ्य को महत्व देते हुए, डॉक्टर परितोष के द्वारा डेंगू से बचने के लिए संभावित क्षेत्र में घर घर जा कर एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया।