• 2025-05-09

IPL 2025 Suspended: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल एक हफ्ते के लिए स्थगित, जानिए कब और कहां से होगा शुरू

भारत पाकिस्‍तान टेंशन के बीच भारतीय प्रीमियर लीग (IPL) को अगले एक हफ्ते में लिए स्‍थगित कर दिया गया है. अब आईपीएल के मैच कब और कहां खेले जाएंगे इस संबंध में अभी कोई सूचना नहीं दी गई है.

भारत पाकिस्‍तान टेंशन के बीच भारतीय प्रीमियर लीग (IPL) को अगले एक हफ्ते में लिए स्‍थगित कर दिया गया है. अब आईपीएल के मैच कब और कहां खेले जाएंगे इस संबंध में अभी कोई सूचना नहीं दी गई है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं आईपीएल की शुरूआत कब हुई और अभी तक कितनी बार इस तरह की नौबत आई कि आईपीएस को दूसरे देशों में शिफट करना पडा.

 
तो आपको बता दें कि आईपीएल की शुरुआत वर्ष 2008 में हुई थी. इसका पहला सीजन भारत में आयोजित किया गया. इसके बाद 2009 में भारत में लोकसभा चुनावों और सुरक्षा कारणों से आईपीएल का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में किया गया. 2010 से यह टूर्नामेंट फिर से भारत आयोजित किया जाने लगा.2011, 2012 और 2013 में भी आईपीएल का आयोजन भारत में ही हुआ.
 
2014 में एक बार फिर लोकसभा चुनावों के कारण इसे संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में स्थानांतरित करना पड़ा. उस वर्ष टूर्नामेंट का पहला हिस्सा यूएई में और दूसरा हिस्सा भारत में खेला गया. 2015, 2016, 2017, 2018 और 2019 में आईपीएल का आयोजन बिना किसी रुकावट के भारत में हुआ.
 
IPL Suspended: इससे पहले कब स्‍थगित हुआ IPL
अब से पहले वर्ष 2020 में कोविड-19 महामारी के कारण पूरी दुनिया ठहर सी गई. इस दौरान आईपीएल को भी स्थगित करना पड़ा. बाद में इसे सितंबर से नवंबर के बीच आईपीएल का आयोजन एक बार फ‍िर से UAE में किया गया. 2021 में भी महामारी की दूसरी लहर के कारण भारत में टूर्नामेंट बीच में रोकना पड़ा और कुछ मैच दुबई, अबू धाबी और शारजाह में खेले गए. 2022 और 2023 में आईपीएल एक बार फ‍िर से भारत में आयोजित किया गया.2024 में भी आईपीएल के मैच भारत में ही हुए.