Jamshedpur: उलीडीह पुलिस ने रिपिट कॉलोनी में छापेमारी कर देर रात तीन हथियार के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। गुप्त सूचना के आधार पर उलीडीह पुलिस ने छापेमारी की थी।
Jamshedpur: उलीडीह पुलिस ने रिपिट कॉलोनी में छापेमारी कर देर रात तीन हथियार के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। गुप्त सूचना के आधार पर उलीडीह पुलिस ने छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान सफलता हाथ लगते ही पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है।पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर उसने हथियार कहां से लाया था।
गिरफ्तार युवक का नाम राहुल उर्फ रुपेश दुबे है। पुलिस ने तीन देशी कट्टा के साथ उसे गिरफ्तार किया है। वह शंकोशाई रोड नंबर 4 का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने उसे एनएच 33 स्थित रिपीट कॉलोनी से गिरफ्तार किया है।