• 2025-05-06

Traveling News:रजिस्ट्रेशन बना रोड़ा चारधाम की यात्रा करने वाले में, जानिए पूरी खबर

Meta Description

 देवभूमि उत्तराखंड की गोद में स्थित चार धाम की यात्रा हर कोई करन चाहता है. हर साल लगभग लाखों से अधिक संख्या में श्रद्धालु यहाँ दर्शन करने जाते हैं. 2025 में हो रही इस यात्रा का शुभारंभ हो गया है, जिसके लिए भक्त काफी ज्यादा उत्साहित हैं.

30 अप्रैल से लेकर 6 नवंबर के बीच इस यात्रा में शामिल हुआ जा सकता है. इस आध्यात्मिक यात्रा में श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हों इसके लिए सरकार ने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अनिवार्य कर दी है. ऐसे में इस लेख में आपको बताएंगे कि अगर आप बिना रजिस्ट्रेशन के जाते हैं,तो आपको कौन-कौन सी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं 

आप इतनी दूर पहाड़ों के बीच मनमोहक दृश्यों को देखते हुए यात्रा कर रहे हैं , लेकिन जैसे ही आप किसी नजदीकी धाम में पहुंचते है और आपको मालूम पड़ता है कि अब इससे आगे की यात्रा आप नहीं कर सकते हैं, क्योंकि अपने अपना पंजीकरण नहीं करवाया है. ऐसे में आपको इन परेशानियों का करना पड़ सकता है सामना. 

बिना पंजीकरण के अगर आप चार धाम यात्रा के लिए निकलते हैं , तो पको दर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी. मंदिर प्रशासन नियमों का पालन करते हुए केवल पंजीकृत यात्रियों को ही प्रवेश देगा. 

यात्रा करने के दौरान सबसे बादी समस्या यह भी है कि आपको ठहरने के लिए जगह मिलना मुश्किल हो सकता है, क्योंकि वहां पहली प्राथमिकता पंजीकृत यात्रियों को दी जाती है. 

चार धाम यात्रा में कुछ मार्ग दुर्गम हैं और वहां परिवहन व्यवस्था सीमित है. ऐसे में जो पंजीकृत यात्री होते हैं उनके लिए वाहन ढूँढने में कोई दिक्कत नहीं होती है लेकिन जो भी यात्री बिना पंजीकरण के जाते है तो उने वाहन मिलने में थोड़ी परेशानी होती है.