Ranchi:कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे रांची पहुंच चुके हैं. वह कांग्रेस के संविधान बचाओ रैली में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. पुरानी विधानसभा के सामने वाले मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.
मल्लिकार्जुन खरगे लोगों को बतायेंगे कि जातिगत जनगणना क्यों जरूरी है और नरेंद्र मोदी की सरकार क्यों जातिगत जनगणना के लिए मजबूर हुई. मल्लिकार्जुन खरगे मंगलवार को रांची एयरपोर्ट पर पहुंचे. यहां झारखंड कांग्रेस के नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
मल्लिकार्जुन खरगे के रांची आगमन के बाद झारखंड यूथ कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, संविधान बचाने का संकल्प लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे रांची पहुंचे. एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोश और उत्साह के साथ उनका स्वागत किया. अब झारखंड की ज़मीन से उठेगी जनता की आवाज.
इससे पहले कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री दीपिका सिंह पांडेय ने भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट लिखा. इसमें उन्होंने लिखा, हम सड़कों पर हैं, क्योंकि हमारा संविधान सिर्फ एक किताब नहीं, बल्कि करोड़ों वंचितों की उम्मीद है. यह वह संहिता है, जिसने एक मजदूर को भी वही अधिकार दिये, जो एक मंत्री को मिलते हैं. उन्होंने लिखा कि यह वह आवाज है, जो हर कमजोर को ताकत देती है और हर सत्ता को जवाबदेह बनाती है.
दीपिका ने आगे लिखा, लेकिन आज… कुछ ताकतें संविधान को बदलने और कुचलने की साजिश कर रही हैं. वे चाहते हैं कि आरक्षण खत्म हो, अभिव्यक्ति की आजादी खत्म हो, और लोकतंत्र की आत्मा को दबा दिया जाये. हम ऐसा होने नहीं देंगे.