• 2025-05-06

"सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल" में युवाओं की भागीदारी जरूरी -- अभाविप का देशभर के छात्रों को आह्वान

Meta Description

Jamshedpur: केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा 7 मई, बुधवार को आयोजित की जा रही राष्ट्रव्यापी "सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल" को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने युवाओं और विद्यार्थियों से इसमें सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया है। अभाविप ने इस अभ्यास का स्वागत करते हुए इसे देश की सुरक्षा तैयारियों को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम बताया है।

 
यह मॉक ड्रिल हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और सीमा पार से बढ़ते साइबर व शत्रुतापूर्ण खतरों के मद्देनज़र नागरिक सुरक्षा तंत्र की तैयारियों की एक व्यापक परीक्षा है। अभ्यास के तहत एयर रेड सायरन का परीक्षण, ब्लैकआउट की स्थिति का अभ्यास, नागरिकों की सुरक्षित निकासी और युवाओं को आपातकालीन सुरक्षा प्रशिक्षण शामिल है। साथ ही, रेडार स्टेशन और पावर प्लांट्स जैसी महत्त्वपूर्ण परिसंपत्तियों के लिए कैमोफ्लाज तकनीकों का अभ्यास भी किया जाएगा।
 
अभाविप का मानना है कि राष्ट्रीय सुरक्षा केवल सेना की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि युवाओं और नागरिकों की भी सहभागिता आवश्यक है। संगठन ने देशभर के शैक्षणिक संस्थानों से अपील की है कि वे इस अभ्यास को गंभीरता से लें और छात्रों को प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु प्रेरित करें।
जमशेदपुर महानगर के अभाविप मंत्री अभिषेक कुमार ने कहा, “अभाविप इस मॉक ड्रिल का स्वागत करती है और हमारे कार्यकर्ता सक्रिय रूप से इसमें भाग लेंगे। हम सभी युवाओं से अपील करते हैं कि वे आगे आकर देश की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में सरकार का सहयोग करें और अपने नागरिक धर्म का पालन करें।”