Jamshedpur: जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में कल हुई घटना को लेकर आज जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय के जिला जज विमलेश कुमार सहाय अस्पताल पहुंचे। उन्होंने वार्ड में जाकर घायलों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना।
घटना को लेकर जिला जज ने चिकित्सकों और अस्पताल प्रबंधन से भी बातचीत की और पूरे मामले की जानकारी ली। जज सहाय ने घायलों की स्थिति, इलाज की व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की।