• 2025-05-02

Jamshedpur: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आदर्श सहकारी समिति का चुनाव 6 जुलाई को, चुनावी कार्यक्रम जारी

Meta Description

Jamshedpur: सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के आदेश के आलोक में जमशेदपुर जिला प्रशासन ने सोनारी स्थित आदर्श सहकारी गृह निर्माण स्वावलंबी समिति लिमिटेड का चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर चुनाव कार्य को समयबद्ध ढंग से संपन्न कराने हेतु विस्तृत समय सारिणी जारी कर दी गई है और विभिन्न कोषांगों का गठन भी कर दिया गया है।

 
निर्वाचन प्रक्रिया के तहत मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन आज, 2 मई को दोपहर 3 बजे किया गया। इस सूची पर आपत्तियां 9 मई तक आमंत्रित की जाएंगी, जबकि 10 मई को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक दावे-आपत्तियों को दाखिल करने का समय निर्धारित किया गया है। इसके पश्चात 13 मई को दावों-आपत्तियों का निष्पादन होगा और 14 मई को अंतिम मतदाता सूची दोपहर 3 बजे प्रकाशित की जाएगी।
 
नामांकन प्रक्रिया 16 जून और 17 जून को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच 18 जून को दोपहर 3 बजे तक की जाएगी, जिसके बाद 19 जून को नामांकन सूची का प्रकाशन होगा। 20 जून को नामांकन पत्रों पर आपत्तियां ली जाएंगी, जिनका निष्पादन 21 जून को दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा।
 
फाइनल प्रत्याशी सूची 22 जून को जारी की जाएगी। 23 जून को नाम वापसी का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। इसके बाद 24 जून को अंतिम प्रत्याशी सूची और चुनाव चिन्ह का आवंटन दोपहर 3 बजे तक पूरा कर लिया जाएगा।
 
मुख्य चुनावी दिन 6 जुलाई को होगा, जिसमें मतदान सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संपन्न होगा। मतदान के तुरंत बाद मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे।
 
इस निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी जिले की वेबसाइट https://jamshedpur.nic.in/hi, उपायुक्त कार्यालय, जिला सहकारिता पदाधिकारी कार्यालय और समिति के कार्यालय में सूचना पट्टों के माध्यम से उपलब्ध है।