• 2025-05-02

Jamshedpur DC Meeting: मुसाबनी प्रखंड की समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने दिए योजनाओं में तेजी और सभी 39 संकेतकों में सुधार के निर्देश

Meta Description

Jamshedpur: समाहरणालय सभागार में आयोजित आकांक्षी प्रखंड मुसाबनी की समीक्षा बैठक में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, समाज कल्याण एवं आधारभूत संरचना से जुड़े 39 प्रमुख संकेतकों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि प्रत्येक इंडिकेटर में गुणात्मक सुधार सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में नीति आयोग के मापदंडों के अनुरूप प्रखंड के समग्र विकास हेतु आगे की कार्ययोजना पर गहन चर्चा हुई। उपायुक्त ने कमज़ोर प्रदर्शन वाले इंडिकेटर्स की पहचान कर उन पर विशेष रूप से ध्यान देने तथा योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, नियमित डेटा अपडेट और मॉडल प्रोजेक्ट को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि योजनाओं को सेचुरेशन मोड में लागू किया जाए और सीएसआर फंडिंग से संचालित योजनाओं में समन्वय स्थापित कर दोहराव से बचा जाए। उपायुक्त ने स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, विद्यालयों में नामांकन व उपस्थिति दर, पोषण स्तर में सुधार, किसानों को योजनाओं की जानकारी और बुनियादी परियोजनाओं की प्रगति पर भी विशेष बल दिया।
 
उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नियमित फील्ड विजिट करें और स्थानीय लोगों, विशेषकर हाशिए पर रह गए समुदायों की भागीदारी सुनिश्चित करें, जिससे सतत विकास संभव हो सके।
बैठक में सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल, एसीएमओ डॉ जोगेश्वर प्रसाद, जिला योजना पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, समाज कल्याण पदाधिकारी संध्या रानी, एलडीएम, डीईओ, बीडीओ एवं सीओ मुसाबनी, एमओआईसी, टाटा स्टील फाउंडेशन एवं मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।