• 2025-05-02

13th SARCD XIII Conference 2025: मंगलोर में आयोजित सार्क देशों के सम्मेलन में झारखंड से प्रतिनिधित्व करेंगे डॉ राजीव ठाकुर

Meta Description

Sarcd 2025: सार्क देशों का सम्मेलन भारत के मैंगलोर में आयोजित हो रहा है। जिसमें जमशेदपुर के डॉ राजीव ठाकुर को झारखंड से प्रतिनिधि के तौर पर आमंत्रित किया गया है।

 

डॉ राजीव ठाकुर इस सम्मेलन में भाग लेकर लेज़र से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे एवं अपनी बात रखेंगे। इस कॉन्फ्रेंस का थीम "स्किन इन शैडो" यानी कि बदलते मौसम के साथ होने वाले चरम रोग संबंधी विषयों पे नजर डाली जाएगी
यह कॉन्फ्रेंस 2 से 4 मई तक मैंगलोर के कोड़ैलबैल में आयोजित किया जा रहा है।