जमशेदपुर: टाटा स्टील अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (TSUISL) पर उपभोक्ता आयोग जैसे संवैधानिक संस्थान के आदेशों की लगातार अनदेखी करने का आरोप लगाया गया है। आयोग द्वारा जनता को मूलभूत अधिकारों के तहत पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए थे, जिसे TSUISL द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है।
इस संदर्भ में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिला सचिव शम्भू जयसवाल एवं समाजसेवी सतीश गुप्ता ने आज साकची स्थित उप-नगर आयुक्त कार्यालय में उप-नगर आयुक्त श्री कृष्ण कुमार से भेंट कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने उपभोक्ता आयोग के आदेश दिनांक 07 अगस्त 2024 एवं पुनः आदेश दिनांक 28 जनवरी 2025 को शीघ्र लागू कराने की मांग की।
ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि यदि TSUISL आदेशों का पालन नहीं करता है, तो अवैध निर्माण व अतिक्रमण पर लंबित कार्रवाई को अविलंब आगे बढ़ाया जाए। दोनों प्रतिनिधियों ने उप-नगर आयुक्त से न्यायालय के आदेशों की गरिमा बनाए रखने की अपील की।