Jamshedpur: गाराबासा बागबेड़ा के युवा क्लब के तत्वावधान में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले के खिलाफ एक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। यह कैंडल मार्च डीप बोरिंग, गाराबासा से शुरू होकर ट्रैफिक कॉलोनी स्थित सुभाष चौक में समाप्त हुआ।
मार्च के दौरान युवाओं ने "पाकिस्तान मुर्दाबाद", "आतंकवाद मुर्दाबाद", "खून का बदला खून से लेंगे" और "भारत माता की जय" जैसे नारे लगाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया।
कार्यक्रम के समापन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री से मांग की गई कि पाकिस्तान को करारा जवाब देकर हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाया जाए।
इस कैंडल मार्च में पूर्व जिला पार्षद किशोर यादव, नीरज सिंह, विष्णु ठाकुर, राज सोनी, महादेव साहू, गोलू सिंह, सचिन पांडे, अश्वदी उपाध्याय सहित युवा क्लब के सैकड़ों नौजवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
युवा क्लब ने देशवासियों से भी आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने और वीर शहीदों के सम्मान में खड़े होने का आह्वान किया।