Jamshedpur: जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र स्थित हर्हरगुट्टु काली मंदिर के पास रविवार शाम करीब 7 बजे नीलकमल पर पुरानी रंजिश को लेकर जानलेवा हमला कर दिया गया। नीलकमल अपने तीन-चार साथियों के साथ खड़ा था, तभी विवेक पांडे उर्फ लड्डू पांडे, राजू शाह उर्फ वीर बहादुर और विक्की बंगाली मौके पर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई।
इसी दौरान अन्य हमलावरों ने डंडों से नीलकमल के सिर और कमर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा। इसके बाद राजू शाह और विक्की पांडे ने उसे लातों से बुरी तरह पीटा। घटना देख पास में मौजूद अमित कुमार सिंह ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी।
घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई और लोगों के हस्तक्षेप से किसी तरह मामला शांत हुआ। गंभीर रूप से घायल नीलकमल को पहले सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी हालत को देखते हुए टीएमएच अस्पताल रेफर कर दिया गया। नीलकमल के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं।
नीलकमल ने बताया कि विवेक पांडे उर्फ लड्डू पांडे पहले भी फायरिंग के एक मामले में जेल जा चुका है और छह महीने पहले ही रिहा हुआ था। रिहाई के बाद से वह उसे लगातार धमकी दे रहा था। रविवार को अपने साथियों के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया।
गौरतलब है कि लड्डू पांडे के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। एक पुराने मामले में पुलिस ने उसके पास से एक पिस्तौल बरामद किया था, जबकि एक अन्य पिस्तौल अब तक बरामद नहीं हो पाई है। उस मामले में बबलू पांडे ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी, हालांकि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
पुलिस इस ताजा हमले की भी जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।