• 2025-04-27

Workers Kidnapped In Niger:नाइजर में झारखंड के पांच प्रवासी मजदूरों का अपहरण, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

Meta Description

Jharkhand:अफ्रीकी प्रान्त के नाइजर देश में झारखंड के पांच प्रवासी मजदूरों को अगवा कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इनमें गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दोंदलो पंचायत के संजय महतो,फ़लजित महतो,राजू महतो ,चंद्रिका महतो और मुंडरो पंचायत के उत्तम महतो शामिल हैं.ये सभी कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड कंपनी में काम कर रहे थे.यह घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है.प्रवासी मजदूर के हित में काम करने वाले समाजसेवी सिकंदर अली ने केन्द्र सरकार से मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर अगवा किए गए लोगों की रिहाई की मांग की है।