पटना के दानापुर स्थित नासरीगंज घाट के पास बालू से लदी नाव गंगा नदी मे डूबी, दो मजदूर लापता, बाढ़ नियंत्रण के कार्य के लिए लाया जा रहा था नाव से बालू, कई मजदूर तैरकर निकले, दो की तलाश जारी
पटना के दानापुर स्थित नासरीगंज गंगा नदी घाट पर एक नाव हादसा हुआ है जहां गंगा नदी में बालू से लदी एक नाव तेज हवा के कारण डूब गई। नाव पर पर कुल सात लोग सवार थे जिसमे पांच लोग किसी तरह नदी मे कूदकर जान बचाया जिसमे नाव पर सवार दो मजदूर लापता बताए जा रहे है । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम सहित एसडी आरएफ की टीम मौके पर पहुंची और लापता दो मजदूरों की तलाश में जुटी है घटना के बाद परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है
बताया जा रहा है कि दानापुर स्थित फक्कड़ महतो घाट पर बाढ़ नियंत्रण कार्य के लिए नाव से बालू लाया जा रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ है घटना के संबंध में दानापुर एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि नासरीगंज घाट पर बाढ़ कार्य के लिए लाया जा रहा जो असंतुलित होकर गंगा नदी में डूब गई है जिसमें दो लोग लापता बताए जा रहे हैं मौके पर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है स्थानीय गोताखोरों के भी द्वारा लापता व्यक्तियों की तलाश की जा रही है
वहीं नाव से कूद कर अपनी जान बचाई मजदूरों ने बताया कि पीपा पुल घाट से बालू लाने के दौरान हम लोग नाव पर सात मजदूर सवार थे अचानक नाव असंतुलित हो गई जिसके कारण नाव नदी में डूब गई इस घटना में हम लोग 5 मजदूर किसी तरह गंगा नदी में कूद कर अपनी जान बचाई अभी भी दो लोग लापता बताए जा रहे हैं