• 2025-04-27

Tejashwi Big Announcement: तेजस्वी ने किया बड़ा ऐलान,महागठबंधन की सरकार बनी तो ताड़ी को शराबबंदी से बाहर

Meta Description
Bihar: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनावी साल होने की वजह से मौसम की गर्मी के बीच सियासी पारा भी तेज हो गया है। सभी पार्टियां जनता को अपने पाले में करने में जुट गई हैं। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार बनी तो ताड़ी को शराबबंदी कानून से बाहर किया जाएगा। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि ताड़ी व्यवसायी के ऊपर चल रहे मुकदमों को भी वापस ले लिया जाएगा और ताड़ी बेचने को उद्योग का दर्जा दिया जाएगा। नेता प्रतिपक्ष रविवार को पटना स्थित श्रीकृष्ण स्मारक भवन सभागार में आयोजित ताड़ी व्यवसायी महाजुटान कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान तेजस्वी यादव ने पासी समाज के लबनी को भी अपने कंधे पर उठाया और विश्वास दिलाया की वो पासी समाज के साथ हैं। तेजस्वी यादव ने कहा की ताड़ी बेचने और पीने वाले गरीब लोग होते हैं, उन्हें ही पुलिस सबसे ज्यादा परेशान करती है। सरकार बनने पर ताड़ी से संबंधित जितने मामले होंगे, सभी को सरकार वापस ले लेगी। तेजस्वी ने कहा कि उद्योग का दर्जा मिलने से इस व्यवसाय से जुड़े लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।

तेजस्वी यादव ने कहा की भाजपा आरक्षण को खत्म करना चाहती है। वो संविधान को खत्म करना चाहती है। उन्होंने कहा की जब शराबबंदी हो रही थी तभी लालूजी ने कहा था की ताड़ी को शराबबंदी से दूर रखना है, उस समय नीतीशजी ने सहमति दी थी, लेकिन हमारी सरकार से हटने के बाद ताड़ी को भी बैन कर दिया।

तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको लालू जी ने बनाया, वह आरजेडी से ही अंतिम बार जीते भी। कार्यक्रम में राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की। इस मौके पर राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व सांसद भूदेव चौधरी, पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी, सांसद संजय यादव, राजा चौधरी सहित अन्य प्रमुख नेता मौजूद थे। बता दें कि तेजस्वी यादव इन दिनों हर छोटी-बड़ी जाति को साधने में लगे हैं। पिछले दिनों बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती में शामिल होकर तेजस्वी ने राजपूतों की तलवार उठाई थी।