Ramgarh: रामगढ़ के कुजू थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई की और लाखों रुपये की अवैध नकली शराब जप्त की। यह शराब रामगढ़ से हजारीबाग होते हुए बिहार के हाजीपुर ले जाई जा रही थी।
रामगढ़ पुलिस कप्तान अजय कुमार के दिशा-निर्देश पर कुजू थाना प्रभारी और ओपी प्रभारी को विशेष चेकिंग अभियान लगाने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद, सुरेश लिंडा, पुलिस निरीक्षक मांडू अंचल के नेतृत्व में कुजू ओपी अंतर्गत नए मोड़ के पास एक वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो (BR 06P-2663) दिखाई दी, जिसका चालक पुलिस को देखकर तेजी से भागने लगा। पुलिस ने स्कॉर्पियो का पीछा कर उसे पकड़ लिया। चालक ने अपना नाम मोहम्मद इस्लाम उर्फ राजा, पिता मोहम्मद निजाम, निवासी मुजफ्फरपुर, जिला वैशाली, बिहार बताया। गाड़ी की तलाशी लेने पर पुलिस ने 25 पेटी रॉयल चैलेंज शराब बरामद की, जिसमें प्रति पेटी 750 ml की 12 बोतलें थीं। कुल मिलाकर 300 बोतल अवैध शराब जप्त की गई।
चालक से पूछताछ करने पर पता चला कि उसके साथ एक ग्रे रंग की वेगनआर (BR-06BA-0716) आ रही थी। इस गाड़ी में भी अवैध शराब थी। वेगनआर की तलाशी में पांच पेटी रॉयल चैलेंज बरामद हुई, जिसमें 60 बोतलें थीं। पूछताछ के दौरान पकड़े गए व्यक्तियों ने बताया कि इस अवैध शराब के कारोबार का मुख्य सरगना संजीव कुमार सिंह है, जो वैशाली जिले के प्रताप टांड़ थाना का निवासी है। इसके अलावा, संजीव कुमार पर पहले भी अवैध शराब के खरीद-फरोख्त के कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने संजीव कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया और इस अवैध शराब कारोबार की जांच जारी है।