• 2025-04-02

Chhath Puja Jamshedpur: जमशेदपुर में चैती छठ की धूम, छठ पूजा के दूसरे दिन छठ व्रतियों द्वारा खरना पूजा से अनुष्ठान किया गया, कल अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा

Jamshedpur: चैती छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो गया है। इस पर्व की शुरुआत के पहले दिन, छठ व्रतियों ने "नहाय-खाय" से की, वहीं छठ पूजा के दूसरे दिन बुधवार को छठ व्रतियों द्वारा खरना पूजा का अनुष्ठान किया गया. इस मौके पर पूरे साफ-सफाई के साथ विधिवत तरीके से संध्या बेला में पूजा अर्चना की तथा प्रसाद ग्रहण किया. इस मौके पर लोगों ने छठ व्रतियों के घर पहुंच कर माथा टेका और प्रसाद ग्रहण किया. छठ गीतों से माहौल भक्तिमय हो गया है, जिन घरों में चैती छठ मनाई जा रही है, वहां श्रद्धालु छठी मईया के भजनों को गुनगुनाते नजर आ रहे हैं। श्रद्धालु इस पर्व को श्रद्धा और भक्ति से मनाने में व्यस्त हैं।

आज दूसरे दिन खरना पूजन किया गया जबकि गुरुवार शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा तथा चौथे और अंतिम दिन प्रातः वेला उदीयमांन सूर्य को विधि संवत तरीक़े से पूजा अर्चना कर अर्घ्य प्रदान किया जाएगा जिसके बाद इस लोक आस्था के महापर्व की विधिवत रूप से समाप्ति होगी.

घाटों पर भी विशेष साफ-सफाई और सजावट की जा रही है। भक्तों में इस पर्व को लेकर गहरी आस्था और उत्साह देखने को मिल रहा है। शहरभर में चैती छठ की छटा देखते ही बन रही है, और लोग इस महापर्व के आगे के अनुष्ठानों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।