झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता भुगलू सोरेन उर्फ डब्बा सोरेन पर श्री श्री हनुमान मंदिर ईमली चौक आदित्यपुर कॉम्प्लेक्स के पास अतिक्रमण कर जबरन दुकान बेचने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने आदित्यपुर थाने में मामला दर्ज कराया है. स्थानीय लोगों ने झामुमो नेता पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. बताया कि जबरन मंदिर कमेटी का अध्यक्ष बनकर मंदिर के आसपास अपने लोगों के माध्यम से दुकान लगवा रहे हैं और उसके एवज में मोटी रकम की उगाही कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत जिले के वरीय पदाधिकारियों को भी की गई है. इधर खुद पर लगे आरोपों को झामुमो नेता ने सिरे से खारिज किया है. दूरभाष पर बात करते हुए भुगलु सोरेन ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से मंदिर का संचालन उनके द्वारा किया जा रहा है. मंदिर के विधि- व्यवस्था एवं रखरखाव कैसे हो रही है इसकी चिंता किसी को नहीं है. आज जब मंदिर के संचालन को लेकर व्यवस्था में कुछ परिवर्तन किया जा रहा है तो स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे हैं. उनके द्वारा किसी से भी अवैध उगाही नहीं की गई है ना ही उनके लोगों द्वारा किसी को परेशान किया जा रहा है. मामला चाहे जो हो यदि धुंआ उठी है तो चिंगारी कहीं ना कहीं जरूर लगी होगी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.