• 2025-04-25

Jamshedpur Rail Police Success: शातिर अपराधी अजमेर उर्फ कालिया गिरफ्तार, टाटानगर रेल थाना की बड़ी सफलता

Meta Description

Jamshedpur: टाटानगर रेल थाना की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अजमेर उर्फ कालिया (उम्र 37 वर्ष), निवासी ई/7, 20, शनि बाजार रोड, थाना सुलतानपुरी, दिल्ली के रूप में की गई है।

 
जानकारी के अनुसार, आरोपी को केस संख्या 39/25, दिनांक 24 अप्रैल 2025 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 317(5)/338/340(2)/61(2) बीएनएस के तहत गिरफ्तार किया गया है।
 
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से एक चोरी का मोबाइल फोन, एक फर्जी आधार कार्ड और 2 मि.ग्रा. मात्रा की एटिवन (एक बेहोशी की दवा) बरामद की है।
 
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अजमेर उर्फ कालिया एक वांछित और शातिर अपराधी है, जो पूर्व में भी कई आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की गहराई से जांच जारी है।
 
रेल थाना टाटानगर की इस कार्रवाई को क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।