• 2025-04-22

Big Breaking Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला, टूरिस्ट की मौत: नाम पूछकर गोली मारी, 12 घायल

Meta Description

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर आतंकियों ने पर्यटकों पर फायरिंग कर दी। हमले में एक टूरिस्ट की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने टूरिस्ट से नाम पूछा, इसके बाद उसके सिर में गोली मार दी और फायरिंग करते हुए भाग निकले। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली है।

अधिकारियों के मुताबिक घटना बैसरन घाटी में हुई, इसमें 8 लोग घायल भी हुए हैं। इनमें कुछ स्थानीय भी हैं। हालांकि न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक घायलों की संख्या 12 है।
 
सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर रखा है। हेलिकॉप्टर के जरिए इलाके पर नजर रखी जा रही है। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।
न्यूज एजेंसी ANI ने खबर दी है कि घटना को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब से गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की है। उन्होंने शाह से मौके पर जाने को कहा है।
 
पीएम से बातचीत के बाद शाह श्रीनगर के लिए रवाना हो गए हैं। यहां अफसरों के साथ हाईलेवल बैठक करेंगे।
 
इधर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी से बातचीत करके हालातों की जानकारी ली है।
घायलों के नाम 1. विनो भट्ट, गुजरात 2. एस बालचंद्रू, महाराष्ट्र 3. अभिजवन राव, कर्नाटक 4. संतरू, तमिलनाडु 5. साहसी कुमारी, उड़ीसा 6. डॉ. परमेश्वर 7. माणिक पाटिल 8. रिनो पांडे
 
मोदी बोले- आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उनका नापाक मंसूबा कभी कामयाब नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा।