जमशेदपुर, 22 अप्रैल: लिटिल चैंप्स प्ले स्कूल, रिवर व्यू कॉलोनी, बागबेड़ा में पृथ्वी दिवस बड़े ही उत्साह और जागरूकता के साथ मनाया गया। हर वर्ष 22 अप्रैल को मनाए जाने वाले इस अवसर पर स्कूल में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।
सुबह की प्रार्थना सभा में बच्चों ने Earth Day यानी पृथ्वी दिवस से संबंधित विचार प्रस्तुत किए और "Save Water, Save Tree" जैसे संदेशों के साथ पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझाया। कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कक्षाओं के छात्रों द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और नाट्य कला का प्रदर्शन किया गया, जिसमें उन्होंने धरती को हरा-भरा रखने के उपायों पर रोशनी डाली।
बच्चों ने "धरती बचाओ, जीवन बचाओ" जैसे नारों के साथ इस पृथ्वी को संरक्षित रखने का संकल्प लिया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने पेड़, सूर्य एवं बादल का रूप धारण कर अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया।
विद्यालय की प्राचार्य सुश्री रानी पाठक एवं शिक्षिका श्रीमती ज्योति तिवारी ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाया और बताया कि पृथ्वी दिवस केवल एक दिन नहीं, बल्कि हमें हर दिन पृथ्वी के प्रति जिम्मेदार रहना चाहिए।
विद्यालय के निदेशक राकेश पाठक ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी शिक्षकों, छात्रों एवं अभिभावकों को धन्यवाद दिया।