• 2025-04-22

Seraikela Crime: सरायकेला के गांव में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, दो दर्जन से अधिक घायल

Meta Description

सरायकेला: सरायकेला थाना क्षेत्र के टेंटोपोशी गांव में नशा कारोबार से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आदित्यपुर से खदेड़े गए ब्राउन शुगर के कारोबारियों ने अब टेंटोपोशी जैसे ग्रामीण इलाके को अपना नया ठिकाना बना लिया है। इसकी भनक लगते ही गांव के लोगों में भारी आक्रोश फैल गया, जो अंततः हिंसा में बदल गया।

 
ग्रामीणों का आरोप है कि वे लगातार ब्राउन शुगर कारोबारियों का विरोध कर रहे थे, लेकिन बार-बार चेतावनी देने के बावजूद जब कारोबारी गांव नहीं छोड़े तो सोमवार को लोगों ने हथियार उठा लिए और आत्म-न्याय कर डाला। इस हिंसक टकराव में महिला, पुरुष और बच्चे सहित दोनों पक्षों के 25 से अधिक लोग घायल हो गए। देर रात तक घायलों को सरायकेला सदर अस्पताल में भर्ती कराने का सिलसिला जारी रहा।
 
दूसरा पक्ष भी सामने आया
वहीं घटना के दूसरे पक्ष, जाफर अंसारी और शमीम अंसारी का कहना है कि रविवार को गांव में एक शादी समारोह के दौरान उनकी बहन के साथ कुछ युवकों ने छेड़खानी की। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो ग्रामीणों ने उनके पूरे परिवार पर हमला बोल दिया। इस हमले में एक गर्भवती महिला समेत उनके पक्ष के 25 लोग घायल हो गए। दूसरी ओर, ग्रामीणों की ओर से भी एक महिला सहित पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं।
 
प्रशासन मौन, खतरे के संकेत
पूरे घटनाक्रम पर सरायकेला थाना प्रभारी ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। लेकिन यदि ग्रामीणों के आरोपों में सच्चाई है, तो यह घटना क्षेत्र में कानून व्यवस्था और सामाजिक तानेबाने के लिए खतरे का संकेत है।
 
ज्ञात हो कि एसपी मुकेश कुमार लुणायत, एसडीपीओ समीर कुमार सवैया और तत्कालीन आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह के प्रयासों से आदित्यपुर क्षेत्र को ब्राउन शुगर के नेटवर्क से मुक्त कराया गया था। लेकिन अब इन कारोबारियों का ग्रामीण इलाकों में शरण लेना पुलिस के लिए नई चुनौती बनता जा रहा है।
 
यह मामला पुलिस और प्रशासन के लिए न सिर्फ कानून व्यवस्था की परीक्षा है, बल्कि यह ग्रामीण युवाओं के भविष्य को भी गंभीर खतरे में डाल सकता है।