• 2025-04-22

Jamshedpur Private Schools: निजी स्कूल पर चक्रवृद्धि ब्याज वसूली का आरोप, भाजपा नेता अंकित आनंद ने उठाए तीखे सवाल, शिक्षा मंत्री व उपायुक्त से की कार्रवाई की मांग

Meta Description

जमशेदपुर: शहर के एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल द्वारा विलंब से फीस जमा करने पर एक अभिभावक से ₹17,000 चक्रवृद्धि ब्याज के रूप में वसूले जाने का मामला सामने आते ही शिक्षा जगत में हलचल मच गई है। इस गंभीर विषय पर भाजपा नेता अंकित आनंद ने कड़ी आपत्ति जताते हुए शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन और पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

 
अभिभावकों के हित में लगातार सक्रिय रहने वाले अंकित आनंद, जो ‘शिक्षा सत्याग्रह’ संगठन के माध्यम से शिक्षा व्यवस्था में सुधार की मांग करते रहे हैं, ने इस मामले को सोशल मीडिया के माध्यम से उजागर किया। उन्होंने तीखे शब्दों में लिखा, "क्या स्कूलों को बैंकिंग का लाइसेंस मिल गया है? फीस में चक्रवृद्धि ब्याज वसूलना पूरी तरह अवैध और अमानवीय है।"
 
उन्होंने शिक्षा मंत्री और उपायुक्त को टैग करते हुए मांग की कि मामले की जांच के लिए तत्काल एक समिति गठित की जाए और दोषी स्कूल के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।
 
प्रशासन हरकत में आया
भाजपा नेता की शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने भी सक्रियता दिखाई। जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष पांडेय ने जानकारी दी कि मामले में आरटीई (राइट टू एजुकेशन) सेल द्वारा संज्ञान लिया गया है और संबंधित स्कूल को नोटिस जारी कर दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल से उक्त प्रावधान को वापस लेने के लिए कहा गया है और यह मामला आगामी जिला स्तरीय फ़ीस निर्धारण समिति की बैठक में प्रमुख एजेंडे के रूप में उठाया जाएगा।
 
इसके साथ ही दोषी पाए जाने पर संबंधित स्कूल पर जुर्माना लगाए जाने की बात भी कही गई है।
 
भाजपा नेता अंकित आनंद ने जिला स्तरीय फ़ीस निर्धारण समिति की बैठक में लगातार हो रही देरी पर भी सवाल खड़े किए हैं और शीघ्र बैठक बुलाकर फीस से जुड़े मामलों पर पारदर्शिता लाने की मांग की है।
 
यह मामला न सिर्फ शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि अभिभावकों के आर्थिक शोषण की ओर भी इशारा करता है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस पर कितनी त्वरित और सख्त कार्रवाई करता है।