• 2025-07-15

Adityapur Durga Puja Pandal Theme: उदयपुर के महलों की झलक दिखाएगा आदित्यपुर का दुर्गा पूजा पंडाल, तैयारियों की हुई विधिवत शुरुआत

सरायकेला : आदित्यपुर-01 स्थित एम टाइप मैदान एक बार फिर दुर्गा पूजा के रंग में रंगने को तैयार है। यहां श्रीश्री दुर्गा पूजा कमिटी व प्रवीण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित होने वाले वार्षिक दुर्गा पूजा समारोह की तैयारियां मंगलवार को विधिवत भूमिपूजन के साथ शुरू हो गईं। भूमिपूजन में कई गणमान्य हुए शामिल

भूमिपूजन कार्यक्रम में पूजा कमिटी के मुख्य संरक्षक एवं पूर्व विधायक अरविन्द कुमार सिंह के अलावा संरक्षक ए.के. श्रीवास्तव, अध्यक्ष विनायक सिंह, अंकुर सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ऋषि मिश्रा, शशि मिश्रा, भगवान सिंह, चंदन सिंह, जगदीश नारायण चौबे, शशिशेखर, पंकज प्रसाद, बसंत प्रसाद, सुनील गुप्ता, शंकर सिंह, बीरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, उपेन्द्र सिंह, इंद्रजीत पांडेय, धनंजय कुमार पप्पू, विनय तिवारी, सावन मिश्रा समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे.
हर साल की तरह इस बार भी पंडाल की भव्यता चर्चा में है। इस बार पंडाल राजस्थान के उदयपुर स्थित शाही महलों और पारंपरिक ग्रामीण परिवेश की झलक देगा। करीब 70 फीट ऊंचा यह पंडाल ना सिर्फ स्थानीय लोगों को आकर्षित करेगा, बल्कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगा।

इस भव्य निर्माण की जिम्मेदारी बंगाल के मशहूर डेकोरेटर अशोक कुमार डे के नेतृत्व में 60 कुशल कारीगर निभा रहे हैं, जो मेचेदा से यहां पहुंचे हैं। वहीं, पंडाल की लाइटिंग को और निखारने का काम कोलकाता के बीजू दा की टीम करेगी।

मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाएं भी कोलकाता के मूर्तिकारों द्वारा बनाई जा रही हैं, जो इस पूजा पंडाल को एक अद्वितीय आभा प्रदान करेंगी।

श्रद्धा, कला और परंपरा के इस संगम को देखने के लिए पूरे लौहनगरी क्षेत्र के श्रद्धालुओं में खास उत्साह है।