EVM Warehouse Inspection Jharkhand: उपायुक्त ने EVM वेयरहाउस का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए, राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि रहे मौजूद
EVM Warehouse Inspection Jharkhand: उपायुक्त ने EVM वेयरहाउस का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए, राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि रहे मौजूद
जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी ने कीताडीह स्थित ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों के सुरक्षित रखरखाव, सुरक्षा प्रबंध, सीसीटीवी निगरानी और रिकॉर्ड संधारण की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गई।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी ने कीताडीह स्थित ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों के सुरक्षित रखरखाव, सुरक्षा प्रबंध, सीसीटीवी निगरानी और रिकॉर्ड संधारण की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी व्यवस्थाएं अद्यतन, सुरक्षित और व्यवस्थित रूप में संचालित हों। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की नियमित जांच, रिपोर्टिंग प्रक्रिया और पारदर्शिता बनाए रखने पर विशेष बल दिया।
निरीक्षण के दौरान राज्य स्तरीय नोडल पदाधिकारी EVM-VVPAT सह उप सचिव, मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग श्री देवदास दत्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।