• 2025-07-15

Jharkhand IAS officers additional responsibilities: झारखंड में तीन IAS को मिला अतिरिक्‍त प्रभार

रांची : झारखंड सरकार ने तीन IAS को अतिरिक्‍त प्रभार सौंपा है। इसका आदेश जारी कर दिया गया है।आदेश के मुताबिक धनबाद के उपायुक्‍त आदित्‍य रंजन अगले आदेश तक धनबाद के बंदोबस्‍त पदाधिकारी का अतिरिक्‍त प्रभार में रहेंगे।
इसी तरह, हजारीबाग के शशि प्रकाश सिंह अगले आदेश तक हजारीबाग के बंदोबस्‍त पदाधिकारी का अतिरिक्‍त प्रभार में रहेंगे।
महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के अपर सचिव अभय नंदन अंबष्‍ठ को अगले आदेश तक राज्‍य पोषण मिशन के प्रभारी महानिदेशक का प्रभार दिया गया है।