Digital Attendance System Launched In Lok Sabha:भारतीय संसद के मानसून सत्र के लोकसभा में सांसदों के लिए डिजिटल अटेंडेंस प्रणाली की शुरुआत की जा रही है।अब सांसदो को अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। अब नई ऑनलाइन प्रक्रिया मानसून सत्र के पहले दिन से लागू की जाएगी।बता दे इससे पहले सांसदों को संसद में एंट्री से पहले टैबलेट पर सिंग्नेचर करना पड़ता था, इस प्रोसेस में काफी समय की बर्बादी होती थी और लंबी कतारें लग जाती थीं।इस नए पहला में यह प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल हो गई है। खास बात ये हैं सांसद अब अपनी उपस्थिति को तीन तरीकों से दर्ज कर सकते हैं।
क्या है तीनों तरीका
पहला तरीका- सांसद अपने मल्टीमीडिया कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
दूसरा तरीका- सांसद अपने पिन नंबर से अटेंडेंस लगा सकते हैं।
तीसरा तरीका- सांसद अपने अंगूठे के निशान से इंप्रेशन ग्रैबर का उपयोग कर सकते हैं।
लोकसभा अध्यक्ष की नई पहल
ये नई पहल लोकसभा अध्यक्ष द्वारा शुरू की गई है, जानकारी के अनुसार इसे मानसून सत्र से ये नियम लागू किया जाएगा। पहले संसद को उपस्थिति दर्ज करने में 2 से 3 मिनट लगते थे, जबकि अब यह प्रक्रिया कुछ ही सेकंड में पूरी होगी.हालांकि, राज्यसभा में सांसदों को अभी भी पुरानी प्रणाली से उपस्थिति दर्ज करनी होगी। भविष्य में राज्यसभा में भी इस प्रणाली को अपनाने की संभावना है। नई संसद भवन में शुरू हुआ यह ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम से सांसदों के समय की बचत होगी।