• 2025-07-15

Dhanbad Illegal Mining Crackdown: धनबाद अवैध खनन पर प्रशासन सख्त, नियमों के उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई

धनबाद :  जिले में अवैध खनन की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने अब सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित जिला खनन टास्क फोर्स की विशेष बैठक में पत्थर, बालू और कोयले के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण पर रोक के लिए कई अहम निर्णय लिए गए।

बैठक में जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि खनिज संसाधनों की लूट अब किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
प्रशासन ने कोयला कंपनी @BCCLofficial को निर्देश दिया कि वह भू-अर्जन की प्रक्रिया में कानूनी प्रावधानों का पूरी तरह पालन करे, और लीज होल्ड एरिया में ओवर बर्डन का अनियमित डंपिंग तत्काल रोके। साथ ही खनन क्षेत्र में अवैध खनन के मुहानों की पहचान कर उन्हें तुरंत बंद करने का आदेश दिया गया।


इसके अतिरिक्त, बालू और पत्थर के अवैध भंडारण व परिवहन पर निगरानी के लिए प्रत्येक अनुमंडल और थाने को विशेष छापेमारी दल सक्रिय करने को कहा गया है। प्रशासन ने यह भी कहा कि यदि किसी स्तर पर मिलीभगत या लापरवाही पाई जाती है, तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।