• 2025-07-15

Jamshedpur News :नाग-नागिन का जोड़ा दिखने से मानगो थाना क्षेत्र में मचा हड़कम, मंदिर परिसर में उमड़ी भीड़

Jamshedpur News: मानगो थाना अंतर्गत समता नगर बस्ती स्थित देवी स्थान मंदिर परिसर में आज उस समय सनसनी फैल गई जब मंदिर के पास नाग और नागिन को आपस में लिपटकर मस्ती करते हुए देखा गया। यह दृश्य सुबह के समय मंदिर परिसर के समीप नजर आया, जिससे क्षेत्र लोगों में उत्सुकता का माहौल देखने को मिला।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नाग और नागिन को मंदिर के ठीक बगल में स्थित झाड़ियों के पास एक साथ देखा गया। दोनों सर्प एक-दूसरे के चारों ओर लिपटे हुए काफी देर तक विचरण करते रहे। यह दुर्लभ दृश्य होते ही वहां बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए। श्रद्धालुओं और ग्रामीणों ने इसे शिव का संकेत मानते हुए पूजा-अर्चना शुरू कर दी।


कुछ स्थानीय लोगों ने इसे चमत्कार मानते हुए कहा कि श्रावण माह चल रहा है और नाग-नागिन का मंदिर में आना एक शुभ संकेत है ।

हालांकि यह दृश्य रोमांचक और धार्मिक रूप से भावुक करने वाला था, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की घटनाओं में लोगों को सर्पों से सुरक्षित दूरी रखनी चाहिए।


इस घटना का वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि नाग-नागिन एक-दूसरे के चारों ओर घूम रहे हैं और आसपास भारी भीड़ खड़ी है।