• 2025-07-15

Jamshedpur Baba Dham Yatra: टाटानगर स्टेशन से 51 श्रद्धालुओं का जत्था बाबा धाम के लिए हुआ रवाना

Jamshedpur: टाटानगर रेलवे स्टेशन से रविवार को एसके बंबू सप्लायर भुईयांडीह के संचालक सुशील सिंह अपने 51 सदस्यीय दल के साथ बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना हुए। सभी शिवभक्त कांवर यात्रा के तहत देवघर के पावन धाम में जल चढ़ाने के उद्देश्य से निकले हैं।


इस मौके पर घाघीडीह के कांग्रेस मंडल अध्यक्ष रंजन सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे और यात्रा पर निकल रहे श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने सभी कांवरियों को शुभकामनाएं दीं और सुखद यात्रा की कामना की।


भक्ति भाव से ओतप्रोत यह यात्रा पूरे शहर में आस्था और श्रद्धा का प्रतीक बन गई है। रवाना होने से पहले स्टेशन परिसर में हर हर महादेव के जयकारे गूंजे और सभी श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ से मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना की।