Jamshedpur: उलीडीह थाना क्षेत्र के मानगो शकोसाई खड़िया बस्ती में 27 वर्षीय ननकू लाल की बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। सुबह इलाके के लोगों ने एक खेत में शव पड़ा देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
परिजनों को पुलिस ने सूचना दी, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की। मृतक के भाई राकेश लाल ने बताया कि कल परिवार के सभी लोग बस्ती में एक शादी समारोह में जाने की तैयारी कर रहे थे। ननकू ने भी पार्टी में जाने की बात कही और घर से निकल गया, लेकिन रातभर वापस नहीं लौटा। कई बार मोबाइल पर कॉल करने की कोशिश की गई, लेकिन फोन नहीं उठा।
सुबह पुलिस से सूचना मिली कि ननकू की हत्या हो चुकी है। राकेश ने बताया कि बस्ती में रहने वाले तीन युवक—लल्ला, लल्लू और तोरी—लगातार ननकू और उसके परिवार को मारपीट की धमकी दे रहे थे। उन्होंने ही इस हत्या को अंजाम दिया है।
परिजनों ने यह भी बताया कि इन युवकों ने पहले भी उनके घर में तोड़फोड़ की थी, जिसकी शिकायत पुलिस में की गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई सख्त कार्रवाई नहीं की। राकेश ने प्रशासन से न्याय की मांग करते हुए कहा, "अगर पुलिस समय पर कड़ी कार्रवाई करती, तो आज मेरे भाई की जान नहीं जाती।"
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश जारी है।