• 2025-07-09

Jamshedpur Parsudih: बिजली के चपेट में आने से एक की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

Jamshedpur Parsudih: जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत बाड़ीगोरा जनता रोड में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया है। बिजली के पोल में करंट की चपेट में आकर बड़ीगोरा जनता रोड निवासी हेमनंदन रजक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया सुनीता नाग और बस्ती के लोग मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में अभिनंदन को जमीन से उठाकर टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर उड़ीसा राज्य झामुमो के प्रदेश महासचिव दुबराज नाग भी मौके पर पहुँचे। इस दौरान मुखिया सुनीता नाग ने विद्युत विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार अधिकारियों को पोल में करंट आने की सूचना दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसका नतीजा आज अभिनंदन रजक की जान चली गई।

उन्होंने बताया कि इससे पहले भी स्पॉटिंग तार में सटने से एक बकरी की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही विद्युत विभाग के जीएम से मिलकर पूरे मामले की जानकारी दी जाएगी और मृतक के परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग किया जाएगा। साथ ही इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की भी मांग उठाई है।