आदित्यपुर : केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ श्रमिक संगठनों द्वारा घोषित 9 जुलाई के भारत बंद के समर्थन में आदित्यपुर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। कोल्हान इंटक, राष्ट्रीय जनता दल (राजद), पीएनवीएस समेत अन्य श्रमिक संगठनों ने आकाशवाणी चौक, पान दुकान चौक और शेरे पंजाब चौक पर प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शन के दौरान स्थानीय व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, बैंकों और सरकारी कार्यालयों से सौहार्दपूर्वक बंद का समर्थन करने का अनुरोध किया गया। व्यापक समर्थन के चलते अधिकांश प्रतिष्ठानों ने अपने-अपने संस्थान बंद रखकर श्रमिक आंदोलन के प्रति एकजुटता दिखाई।
विरोध मार्च आकाशवाणी चौक से शुरू होकर शेरे पंजाब चौक होते हुए पुनः आकाशवाणी चौक पर संपन्न हुआ। इसके बाद एक सभा आयोजित कर महागठबंधन और विभिन्न ट्रेड यूनियनों ने भारत बंद को सफल बनाने का आह्वान किया।
सभा में राजद प्रदेश अध्यक्ष बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ जनार्दन कुमार, प्रदेश महासचिव बीरेंद्र सिंह यादव, जिला अध्यक्ष बैजू कुमार, इंटक जिला अध्यक्ष केपी तिवारी, प्रदेश सचिव जगदीश चौबे समेत कई नेताओं ने भाग लिया। नेताओं ने केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों, बढ़ती महंगाई, निजीकरण और श्रम कानूनों में श्रमिक विरोधी संशोधनों का पुरजोर विरोध किया।
इस मौके पर श्री राम यादव, डी. एन. सिंह, राजेश कुमार, संजय कुमार सिंह, बिंदेश्वरी सिंह, श्याम सुंदर सिंह, शशि आचार्य, रिंकू सिंह, रमेश बालमुचू, तोराम बनकिरा, नागेश शर्मा, राजीव प्रमाणिक, विजय प्रसाद श्रीवास्तव, सुमित गोप, बिलटू चटर्जी, शंभू राय, राम सकलदेव चौधरी, अर्जुन सिंह, रविंद्र प्रसाद सहित महागठबंधन के अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा और बंद के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।