Big Action On Bihar-Jharkhand Border: बिहार-झारखंड बॉर्डर पर बड़ी कार्रवाई,गया के डोभी चेकपोस्ट से 16 लाख रुपये कैश बरामद, आयकर विभाग को दी गई सूचना
Big Action On Bihar-Jharkhand Border: बीती रात बिहार-झारखंड पर एक बड़ा खुलासा हुआ है।जहां गया के डोभी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम सभी वाहनों का चैकिंग कर रही थी, और उसी वक्त वाहन चेकिंग के दौरान एक यात्री के पास से 16 लाख रुपये कैश बरामद किये है। जहां अब टीम ने आगे की कार्रवाई के लिए आयकर विभाग को इसकी सूचना दे है।
बता दे जांच में 16 लाख कैश से साथ पकड़े गए आरोपी बबलू सिंह को हिरासत में लेते हुए उन्हे बाराचट्टी पुलिस को सौप दिया गया है। इसे लेकर उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रिय रंजन ने बताया कि डोभी चेकपोस्ट पर झारखंड से गुजरने वाली सभी वाहनों की चैकिंग की जाती है । जहां कल रात झारखंड से आ रही महारानी बस का भी जांच किया गया।बिहार में जब से शराब बंदी हुई है तब से ये जांच शुरू की गई है।कल भी शराब की जांच के दौरान यात्रियों के बैग, कार्टन और बोरियों की जांच की जा रही थी, तभी एक यात्री जिनका नाम बबूल सिंह है उनके बैग में नोटों के कई गद्दी मिले।इसके बाद टीम की पूछताछ में उस व्यक्ति ने अपना नाम बबलू सिंह बताया, जो राँची से गया आ रहे थे।जब नोटो की गिनती हुई तो उसमें कुल रकम 16 लाख रुपये निकले। फिलहाल हिरासत में लिये गये बबूल सिंह को बाराचट्टी पुलिस को सौंप दिया गया है।