• 2025-07-09

Kandra Road Accident: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल

Jamshedpur Road Accident: कांड्रा चौका मुख्य मार्ग स्थित खूचीडीह कोहिनूर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है,सूत्रों से यह पता चला है कि युवक की नाम बाबूलाल(22) के रूप में हुई है।

प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार घायल युवक चौका से कांड्रा की ओर जा रहा था, इसी दौरान तेज रफ्तार से जा रही अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक बीच सड़क में ही गिर पड़ा, जहां शरीर के कई हिस्सों में चोट लगने के साथ सर खून से लथपथ हो गया थास्थानीय नागरिक एवं राहगीरों द्वारा जेआरडीसीएल की एंबुलेंस के सहयोग से टीएमएच युवक को अस्पताल ले जाया गया। फिल।

हाल मिली जानकारी से युवक की हालत कितनी की स्थिति नाजुक बनी हुई है। पुलिस को खबर दी गई है। युवक के घर वालों का पता लगाया जा रहा है।