Jamshedpur Bajaj Chetak 3001: जमशेदपुर में न्यूवेव चेतक बिष्टुपुर में मंगलवार को बजाज चेतक 3001 मॉडल को लॉन्च किया गया. इसके साथ ही मेगा डिलीवरी किया जा रहा है, इस दौरान न्यूवेव चेतक के सीओओ मोहित कॉटिया ने बताया कि यह मॉडल कस्टमर के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
इस स्कूटर की टॉप स्पीड 63 किलोमीटर प्रति घंटा है. जो सिंगल चार्ज पर 130 किलोमीटर का रेंज देता है. चेतक 3001 इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो सॉलिड मेटल बॉडी के साथ आता है।
जिसमें रिवर्स मोड़ के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, म्यूजिक कंट्रोल, कॉल मैनेजर, सहित इसमें 35 LTR का बूट स्पेस है, इसका एक्सशोरूम 99 हजार 900 रूपये है. शोरूम के द्वारा एक्सचेंज फैसेलिटीज के साथ न्यूनतम ब्याज दर एवं न्यूनतम डाउन पेमेंट पर फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि किशी भी मॉडल पर 2000 का एक्सचेंज बोनस शोरूम के तरफ से दिया जा रहा है. मौके पर कंपनी के सर्कल हेड मनप्रीत बिंद्रा सेल्श मैनेजर प्रीतिश नायक, सररूम संचालक के साथ पूरी सर्ल्स की टीम मौजूद थी