• 2025-07-08

Saraikela Women Empowerment: सरायकेला में दीदियों के सपनों को मिला संबल, आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण पर फोकस

सरायकेला महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरायकेला नगर भवन सभागार में स्वयं सहायता समूहों (SHG) की सक्रिय दीदियों के लिए एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त नितिश कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त रीना हांसदा और अन्य वरीय अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
कार्यशाला में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आईं सक्रिय दीदियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान उन्हें वित्तीय साक्षरता, उद्यमिता विकास, आजीविका संवर्धन योजनाएं, विपणन कौशल और बैंकिंग सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। विभागीय अधिकारियों ने सरकारी योजनाओं के लाभ, आवेदन प्रक्रिया और उनके क्रियान्वयन के बारे में विस्तार से बताया.


उप विकास आयुक्त रीना हांसदा ने अपने संबोधन में कहा कि दीदियों ने अपने प्रयासों से न केवल अपने जीवन में बदलाव लाया है बल्कि समाज के लिए भी प्रेरणा बन गई हैं। उन्होंने महिलाओं से समाज में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने कहा कि स्वयं सहायता समूह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और सामाजिक परिवर्तन लाने का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने दीदियों को वर्ष में कम से कम एक लाख रुपए या उससे अधिक की वार्षिक आय अर्जित करने का लक्ष्य तय कर कार्य करने की सलाह दी। साथ ही कृषि, पशुपालन, खाद्य प्रसंस्करण, पैकेजिंग, मिल संचालन, दीदी कैफे, राशन दुकान, सिलाई-कढ़ाई आदि क्षेत्रों में व्यवसायिक गतिविधियां शुरू करने के लिए जिला प्रशासन से सहयोग लेने को प्रोत्साहित किया।


उन्होंने सभी बीपीएम को निर्देशित किया कि आजीविका संसाधन केंद्र की स्थापना, राशन दुकान और दीदी कैफे संचालन के लिए उपयुक्त समूह और स्थान चिन्हित करें ताकि अधिक से अधिक महिलाओं को रोजगार मिल सके।

कार्यक्रम के अंत में उपायुक्त ने दीदियों से संवाद स्थापित कर उनकी क्षेत्रीय समस्याओं को सुना। पेंशन योजना, मनरेगा की वीरसा हरित ग्राम योजना, बागवानी और मुख्यमंत्री मइया सम्मान योजना में लाभ से वंचित दीदियों की शिकायतों पर उन्होंने आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया और संबंधित विभागों को निर्देशित किया।

कार्यशाला ने महिलाओं को नए अवसरों की ओर कदम बढ़ाने और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।