• 2025-07-08

Jamshedpur Crime: उलीडीह में दो देसी कट्टा के साथ तीन गिरफ्तार, रंगदारी मांगने का है आरोप

Jamshedpur: उलीडीह ओपी क्षेत्र में हथियार दिखाकर लोगों से रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में रितेश सिंह, अशोक गुप्ता और रोक कुमार मुखिया उर्फ राज बच्चा शामिल है। 

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर दो देसी कट्टा बरामद किया है। मंगलवार को मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी पटमदा बचनदेव कुजूर ने बताया कि बीते कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि कुछ युवक क्षेत्र में हथियार दिखाकर लोगों से रंगदारी वसूलने का काम कर रहे है। सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की और सोमवार देर रात सभी को गिरफ्तार का लिया।