• 2025-07-08

Adityapur Paan Dukaan Colony theft: आदित्यपुर के पान दुकान कॉलोनी में लाखों की चोरी, जेवरात, नगदी और कार ले फ़रार हुए चोर

आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 19 स्थित पान दुकान कॉलोनी के रोड नंबर-6 में सोमवार की देर रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर करीब 10 लाख रुपए के जेवरात, 2 लाख नगद और घर में खड़ी एक कार चोरी कर ली। घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोड नंबर-6 के निवासी संजीव कुमार और उनकी पत्नी आशा शर्मा किसी पारिवारिक कार्यवश अपने पैतृक गांव कोडरमा गए हुए थे। मंगलवार सुबह जब वे घर लौटे तो देखा कि घर के बाउंड्री वॉल के भीतर खड़ी उनकी मैरून रंग की ऑटो कार गायब थी और मुख्य दरवाजे की कुंडी टूटी हुई थी।

घर के भीतर प्रवेश करने पर पता चला कि चोरों ने अलमारी में रखे लगभग 10 लाख के जेवरात और 2 लाख रुपये नगद भी चुरा लिए हैं। चोरों ने बड़ी चालाकी से घर की दीवार पर टंगी कार की चाबी का इस्तेमाल कर कार भी चोरी कर ली।

संजय कुमार और आशा शर्मा के मुताबिक, ये जेवरात उनकी बेटी की शादी के लिए संजोकर रखे गए थे, जो फिलहाल बेंगलुरु में कार्यरत है। उन्होंने बताया कि उनके घर के ठीक बगल में उनकी जेठानी रहती हैं, जिनके घर का निर्माण कार्य चल रहा है और जो अक्सर उनके घर की देखभाल भी करती हैं, फिर भी इतनी बड़ी चोरी की घटना कई सवाल खड़े कर रही है।

सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग भयभीत हैं और पुलिस से रात्रि गश्ती बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।