316 Kg Doda Seized In Ranchi: राँची में डोडा की बड़ी खेप बरामद, 316 किलो डोडा जब्त, मौके से तस्कर फरार
316 Kg Doda Seized In Ranchi: राँची जिले के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के गुटिया जमगाई में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से 316 किलो डोडा बरामद किया है। इस मामले में तस्कर कार को छोड़ मौके से फरार हो गया।पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन तस्कर कार को छोड़कर भाग गया।
वही जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो 316 किलो डोडा बरामद हुआ।फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्दी की तस्कर की पहचान कर और उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।बता दे यह कार्रवाई राँची पुलिस की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। इस कार्रवाई से नशीली दवाओं के तस्करों में हड़कंप मच गया है।