• 2025-07-08

Jamshedpur Police In Action: जमशेदपुर में बाइक छीनने वाले गिरोह का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

Jamshedpur: एमजीएम थाना क्षेत्र के बड़ाबांकी स्थित हनुमान मंदिर के पास 12 जून को हुई मोटरसाइकिल छिनतई का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए बाइक समेत घटना में प्रयुक्त दो अन्य मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। एमजीएम के बेको निवासी सहन हेम्ब्रम की मोटरसाइकिल को चार अपराधियों ने उस समय जबरन छीन लिया था, जब वे खुद को रिकवरी एजेंट बताकर पहुंचे थे। अपराधियों ने वाहन जब्त करने का झांसा देकर पीड़ित से मारपीट कर बाइक छीन ली थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिन चार युवकों को गिरफ्तार किया है, उनमें सीतारामडेरा निवासी मुकेश दत्ता और शशि गोराई, तथा सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले पवन कुमार और विशाल कुमार सिंह शामिल हैं।


पूछताछ में चारों आरोपियों ने अपराध को स्वीकार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि गिरफ्तार चारों आरोपियों का पूर्व में कोई आपराधिक इतिहास नहीं रहा है। इससे यह स्पष्ट होता है कि यह उनकी ओर से की गई संगठित रूप से पहली बड़ी आपराधिक घटना थी। मामले का उद्भेदन एमजीएम थाना प्रभारी सचिन कुमार दास के नेतृत्व में बनी विशेष टीम द्वारा किया गया। इस टीम में आनंद कुमार, हवलदार नवीन पंडित, आरक्षी विनोद महतो और आरक्षी विकास कुमार शामिल थे। रिकवरी एजेंट या बैंक प्रतिनिधि के आने पर दें थाने को सूचना एमजीएम थाना प्रभारी सचिन कुमार दास ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और जल्द ही न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा। पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा रिकवरी एजेंट या बैंक प्रतिनिधि बनकर आने पर बिना पुष्टि उनसे बातचीत न करें और संदेहास्पद गतिविधि की जानकारी तुरंत नजदीकी थाने को दें।