Naxal Conspiracy Foiled:चाईबासा जिले के टोकलो थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। लांजी जंगल में चलाए जा रहे ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे गए 16 शक्तिशाली आईईडी बरामद किए हैं। इन विस्फोटकों को नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से जंगल में छिपाकर रखा था।
खुफिया जानकारी के आधार पर किया भंडाफोड़
लेकिन सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की इस साजिश को नाकाम करते हुए आईईडी को बरामद कर लिया है। सुरक्षाबलों ने समय रहते इन आईईडी को बरामद कर निष्क्रिय कर दिया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना होते होते टल गई। बता दे पुरे राज्य में सुरक्षाबलों द्वारा विशेष ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जहां इस ऑपरेशन का उद्देश्य नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति स्थापित करना और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।मिली जानकारी के अनुसार नक्सली सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए इन आईईडी का इस्तेमाल करने की योजना बना रहे थे। हालांकि, सुरक्षाबलों की मुस्तैदी और खुफिया जानकारी के आधार पर समय रहते इस खतरे को टाल दिया गया। इस अभियान में सुरक्षाबलों ने न केवल आईईडी बरामद किए, बल्कि नक्सलियों के मंसूबों को भी नाकाम किया।