• 2025-07-07

Chandil illegal Mahua liquor trade: चांडिल के गांवों में बढ़ रहा अवैध महुआ शराब का धंधा, युवा पीढ़ी बर्बादी की कगार पर

चांडिल : एक ओर जिला प्रशासन नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता फैलाने और शराब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का दावा कर रहा है, वहीं दूसरी ओर नीमडीह थाना क्षेत्र के मुरु, तिलाईटांड़, हँसालोंग, लाकड़ी, बनडीह, बाड़ेदा सहित कई गांवों की गलियां इन दिनों अवैध महुआ शराब की दुर्गंध से सड़ चुकी हैं। इन गांवों में एक दर्जन से अधिक अवैध महुआ शराब की भट्टियां बेरोकटोक संचालित हो रही हैं, जिससे पूरे इलाके में अशांति और सामाजिक बुराइयाँ फैलती जा रही हैं।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि आबकारी विभाग और नीमडीह थाना की निष्क्रियता के कारण इस काले कारोबार को खुलेआम बढ़ावा मिल रहा है। महुआ शराब का कारोबार अब कुटीर उद्योग का रूप ले चुका है। रोजाना हजारों लीटर अवैध शराब इन गांवों से नीमडीह, ईचागढ़, चौका और आसपास के इलाकों में भेजा जा रहा है।

महुआ शराब की कम कीमत होने के कारण मजदूर और युवा वर्ग इसकी गिरफ्त में तेजी से फंसते जा रहे हैं। शराब के नशे ने गांव के कई घर बर्बाद कर दिए हैं। पारिवारिक कलह, घरेलू हिंसा और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आम हो गई हैं। ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अवैध शराब से जुड़े कारोबारी दिन दूनी रात चौगुनी कमाई कर रहे हैं और लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं।

बुद्धिजीवियों का कहना है कि सबसे ज्यादा असर युवा पीढ़ी पर पड़ रहा है। नशे की लत ने युवाओं को अंधकारमय भविष्य की ओर धकेल दिया है, जिससे न केवल उनका जीवन बर्बाद हो रहा है बल्कि परिवारों के सपने भी चकनाचूर हो रहे हैं।

ग्रामीणों ने प्रशासन से अवैध शराब कारोबार पर सख्त कार्रवाई करने और गांवों को नशामुक्त बनाने की मांग की है।