आदित्यपुर : बीते 27 जून को आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित इंडो डेनिस टूल्स के समीप मारपीट और चोरी की गंभीर घटना सामने आई थी। इस मामले में पीड़ित संपन कुमार द्वारा आदित्यपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए सरायकेला-खरसावां के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत के निर्देश पर एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया
पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लगातार छापेमारी अभियान चलाया और घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में विद्युत नगर निवासी मुकेश पात्रो और शर्मा बस्ती निवासी दीपक मिश्रा शामिल हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
इस छापेमारी दल का नेतृत्व एसआई राहुल कुमार सिंह ने किया। टीम में अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल थे जिन्होंने आरोपियों की धरपकड़ में सक्रिय भूमिका निभाई। पुलिस का कहना है कि इलाके में अपराध पर नियंत्रण के लिए ऐसे अभियानों को आगे भी जारी रखा जाएगा।