सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर में पति-पत्नी के विवाद ने तूल पकड़ लिया है। एक महिला ने अपने पति और उसके साथ मोटरसाइकिल पर बैठी महिला की बीच सड़क पर चप्पलों से पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विवाद में शामिल महिला की पहचान बुरुडीह पंचायत में पदस्थापित कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर सचिता दास के रूप में हुई है। सचिता दास ने अपने पति जितेंद्र नाथ दास, ससुर और भैसुर पर मानसिक, शारीरिक और दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। सचिता का कहना है कि 6 साल पहले हिंदू रीति-रिवाज से शादी हुई थी। शादी के कुछ साल बाद से पति का व्यवहार बदल गया और दहेज के नाम पर 2 लाख रुपये की मोटरसाइकिल की मांग करने लगे। इनकार करने पर मारपीट और प्रताड़ना शुरू हो गई।
सचिता के अनुसार, 6 जुलाई को पति ने दूसरी शादी रचा ली और नई महिला को घर ले आया। विरोध करने पर पति और ससुरालवालों ने उसे चार साल की बेटी सहित घर से निकाल दिया। थक हारकर सचिता ने थाना पहुंच कर लिखित शिकायत दी।
वहीं पति जितेंद्र नाथ दास ने अलग कहानी पेश की। उन्होंने बताया कि 6 जुलाई को वे सविता नामक महिला के साथ बलरामपुर बाजार गए थे। लौटते समय पत्नी ने पीछा कर बीच सड़क पर भाई और अन्य लोगों के साथ हमला कर दिया। घर लौटने के बाद भी पत्नी ने मारपीट की और इसी बीच माहौल को शांत करने के लिए उन्होंने सविता के माथे पर सिंदूर लगा दिया, जिससे विवाद और बढ़ गया।दोनों पक्षों के आरोप-प्रत्यारोप के बीच पुलिस मामले की जांच कर रही है।