• 2025-07-07

Jamshedpur Crime: नशीला पदार्थ खिलाकर महिला से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Jamshedpur: गोबिंदपुर थाना क्षेत्र के घोड़ाबांदा में 25 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता जादूगोड़ा की रहने वाली है, जिसने थाने में गांव के ही ज्योतिष कुमार भगत के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।


पीड़िता के अनुसार, 3 जुलाई को वह आरोपी के साथ घोड़ाबांदा आई थी। इसी दौरान आरोपी ने उसे नशीला पदार्थ खिला दिया और बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। महिला का आरोप है कि इसी दौरान ज्योतिष ने उसके साथ दुष्कर्म किया।


घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और मामले की आगे की जांच की जा रही है।